अन्नपूर्णा लोक के दर्शन कर श्री श्री बोल उठे – वाह, अदभुत, अनुपम… बहुत सुंदर
मंदिर के निर्माण की जानकारी लेकर आधे घंटे तक किया अवलोकन

महापौर के साथ पूजा-अर्चना और आरती भी की
इंदौर । आर्ट ऑफ लिविंग के सूत्रधार और विश्व विख्यात योग गुरू श्री श्री रविशंकर आज सुबह अचानक शहर के प्रमुख आस्था केन्द्र, नव निर्मित अन्नपूर्णा लोक पहुंचे और करीब आधे घंटे तक मंदिर की शिल्प कला का अवलोकन कर बोल पडे – वाह, अदभुत, अनुपम… बहुत सुंदर !
उन्होंने महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि से भी मुलाकात की और महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं श्रीमती जूही भार्गव के साथ मंदिर का बड़ी दिलचस्पी के साथ पहले अवलोकन किया, फिर मां अन्नपूर्णा, मां काली और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर आरती भी की। मंदिर के स्वामी जयेन्द्रानंद सरस्वती ने उन्हें जब बताया कि इस मंदिर का शिल्पांकन तीन राज्यों के शिल्पकारों ने अपने हाथों से, छैनी-हथौड़ी की मदद से किया है तो श्री श्री रविशंकर हैरत में पड़ गए। उन्होंने खुले मन से मंदिर के शिल्पांकन और संपूर्ण दीवारों पर प उकेरे गए 1200 से अधिक देवी देवताओं के चित्रों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के सत्यनारायण शर्मा, श्याम सिंघल, कैलाश शर्मा, भूपेन्द्र गुप्ता, मुन्ना शर्मा, शिवम अग्रवाल, नागेन्द्र चौहान एवं संजय शर्मा ने भी श्री श्री की अगवानी की।