इंदौरधर्म-ज्योतिष

श्री अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी परंपरागत फाग महोत्सव का भव्य आयोजन शनिवार, 30 मार्च को

यातायात एवं स्वच्छता में नंबर वन रहने की शपथ भी लेंगे हजारों बंधु

अग्रवाल समाज के 190 संगठनों की भागीदारी में
भजन एवं फाग गीतों की अनूठी दावत
जूठन नहीं छोड़ने, शत-प्रतिशत मतदान करने, यातायात एवं स्वच्छता में नंबर वन रहने की शपथ भी लेंगे हजारों बंधु

इंदौर । श्री अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी परंपरागत फाग महोत्सव का भव्य आयोजन शनिवार, 30 मार्च को बायपास, बिचौली मर्दाना स्थित राजशाही रिसोर्ट पर आयोजित किया गया है। इस दौरान पुष्कर (राजस्थान) की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नाथूलाल एंड टीम द्वारा अनूठे अंदाज में भजन एवं फाग गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। शहर में नाथूलाल एंड टीम का यह पहला आयोजन होगा। महोत्सव में हजारों समाजबंधु इस बार लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत उपयोग करने, जूठन नहीं छोड़ने, यातायात में शहर को अग्रणी बनाने और स्वच्छता में सातवीं बार प्रथम आने के संकल्प भी लेंगे। अग्रवाल समाज के सभी प्रमुख वरिष्ठ समाजसेवी इस मौके पर उपस्थित रहकर समाजबंधुओं का मार्गदर्शन करेंगे। राज्य के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला, समाजसेवी अक्षय कांतिलाल बम, सत्यनारायण पटेल सहित शहर के अनेक जन प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।
केन्द्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश बंसल, महामंत्री पवन सिंघल एवं संजय बांकड़ा, गोविंद सिंघल, कुलभूषण मित्तल कुक्की, अरविंद बागड़ी किशोर गोयल एवं संतोष गोयल ने बताया कि समाज के लगभग 190 संगठनों की भागीदारी में यह दिव्य आयोजन होगा। इन संगठनों में अग्रवाल समाज के महासंघ, क्लब, संगठन एवं समितियां भी शामिल रहेंगी। इस बार फाग महोत्सव में जूठन नहीं छोड़ने के संकल्प को व्यवहारिक धरातल पर भी चरितार्थ करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत प्रत्येक डस्टबीन के पास कार्यकर्ता पूरे समय तैनात रहकर जूठन छोड़ने वालों से आग्रह करेंगे कि वे अपनी प्लेट या थाली पूरी तरह साफ करें। सामाजिक चेतना की दिशा में यह नया कदम होगा। वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, दिनेश मित्तल, पवन सिंघानिया, विष्णु बिंदल, ओमप्रकाश बंसल, सहित समाज के सभी प्रमुख पदाधिकारी अतिथि के रूप में शामिल होकर इस नई पहल को अपना समर्थन प्रदान करेंगे।
आज आयोजन समिति की बैठक में भोजन परोसगारी व्यवस्था को भी अंतिम रूप दे दिया गया। इनमें संस्था अग्र मिलन, अग्रसेन यूथ क्लब, अग्रोहा कुंज, अग्रश्री कपल्स ग्रुप, जय अग्रसेन, अग्र चेतना, अग्रसेन क्लब सहित विभिन्न संस्थाओं को दो-दो काउंटर उपलब्ध कराए जाएंगे। पुष्कर से आने वाले प्रख्यात कलाकार नाथूलाल एवं उनकी टीम के साथ स्थानीय भजन गायक गन्नू महाराज को भी उनके उत्साहवर्धन हेतु आमंत्रित किया गया है। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि फाग महोत्सव में पानी एवं गुलाल का प्रयोग पूरी तरह वर्जित रहेगा। महोत्सव के बाद केन्द्रीय समिति के संविधान में सुधार अथवा संशोधन पर भी निर्णय लिए जाएंगे। सदस्यों से आग्रह किया गया है कि वे अपना वार्षिक सदस्यता शुल्क भी निर्धारित काउंटर पर जमा कर रसीद प्राप्त कर लें। बैठक में नवीन बागड़ी, प्रयोग गर्ग, राजेश मित्तल, अरविंद वेल्युअर, राजेश इंजीनियर, पुष्पा गुप्ता सहित अनेक प्रतिनिधियों ने अपने विचार एवं सुझाव रखे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!