मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा थाने में पुलिस अधीक्षक ने हवालात, आर्म्स रुम, कंप्यूटर रुम, सीसीटीवी कंट्रोल रुम देखा, दिए दिशा-निर्देश

एसपी ने सेंधवा शहर व ग्रामीण और थाना वरला का किया औचक निरीक्षण।

सेंधवा। रमन बोरखड़े। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने थाना सेंधवा शहर, सेंधवा ग्रामीण और थाना वरला थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के हवालात, आर्म्स रुम, कंप्यूटर रुम, सीसीटीवी कंट्रोल रुम और महिला ऊर्जा डेस्क का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय का रिकॉर्ड चेक किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

196c0dc3 6250 4e3f 87d2 7f3c545a3f1c

पुलिस अधीक्षक ने थाने के समस्त पुलिस बल से संवाद किया। उनके कार्यों, ड्यूटी, अवकाश, आवास और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने फोर्स की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिए। अधिकारियों को इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के समस्त फोर्स से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने इस निरीक्षण के दौरान थाने में की जा रही कार्यवाहियों और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

5bdfabbb 90ad 4713 8cc2 326f33186ed1
e18b460d 80a5 4a6b a313 5b114adbcd66

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!