
इंदौर / भारतीय राजनीति में ईमानदारी कर्मठता , और समर्पण के स्तम्भ के रूप में स्व. प्रकाशचन्द सेठी का नाम आदर व सम्मान के साथ लिया जाता है । राजीनीतिक मूल्यों और आदर्शो के लिए श्री सेठी आदर और सम्मान के साथ कई दिलो पर राज करते हे । 1967 में इंदौर लोक सभा से होमी दाजी को पराजित कर इंदौर का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री सेठी 1989 तक इंदौर लोक सभा का प्रतिनिधत्व करते रहे । इस बीच उज्जैन व् महू से विधानसभा जित कर प्रदेश के मुख्य मंत्री भी रहे ।
सर्वप्रथम संत शिरोमणि आचार्य विद्या सागर जी महाराज की सनलेखा समाधि पर विनयांजलि अर्पित की।
देश,प्रदेश और शहर को अनगिनत सौगाते देने वाले श्री सेठी की 21 फरवरी को 28 वी पुण्य तिथि पर शहर कांग्रेस ,दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद व सेठी विचार मंच के द्वारा संयुक्त आयोजन में सेठी हॉस्पिटल स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनयांजलि अर्पित की गई ।
इस मौके पर सेठीजी के परिवारजन,कांग्रेस व समाज से जुड़े प्रमुख उपस्थित रहे।
शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से संगठन मंत्री महेन्द्र रघुवंशी,सुरेश मिंडा,अरविंद बागड़ी,अशोक पाटनी,संजय कासलीवाल,संजय सेठी,संजय बाकलीवाल,संजय जैन, कैलाश वेद,प्रदीप बड़जात्या ,महेंद्र रघुवंशी ,आनंद कासलीवाल, इश्तेहक सोलंकी, जौहर मानपुरवाला,रवि जैन,नेम लुहाड़िया ,महमूद कुरैशी, यशपाल गहलोत,दिलीप गोधा , निर्मल कासलीवाल , देवेंद्र सेठी , कुशलराज जैन , जेनेश झांझरी, प्रदीप गोधा , राजेश जैन अज्जू, सुखदेव खड़बड़ीकर , सुशील गोधा , जिनेन्द्र सेठी आदि उपस्तिथ थे।