शहर एवं जिला कांग्रेस की आवश्यक बैठक गांधी भवन में संपन्
26 मई को जय हिंद तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी~ कांग्रेस

*शहर एवं जिला कांग्रेस की आवश्यक बैठक गांधी भवन में संपन्*
– 26 मई को जय हिंद तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी~ कांग्रेस
इंदौर~ पिछले दिनों हुए पहलगांव में आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना ने अपना शौर्य, पराक्रम दिखाते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने का महान कार्य किया उसके समर्थन में भारतीय सेना के समर्थन में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष आदरणीय जीतू पटवारी के नेतृत्व में इंदौर शहर में दिनांक 26 में को जय हिंद तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।।
जिसमें शहर एवं जिला के सभी कांग्रेस परिवार के सदस्य शामिल होंगे।
जय हिंद तिरंगा यात्रा में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष जीतू पटवारी प्रदेश के प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव आदरणीय हरीश चौधरी प्रभारी संजय दत्त एवं इंदौर जिला के प्रभारी रवि जोशी एवं सभी शहर एवं जिले के सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी इस यात्रा में विशेष रूप से शामिल रहेंगे।
बैठक में प्रभारी रवि जोशी ने सभी इंदौर शहर एवं जिला कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह इस जय हिंद तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में उपस्थित होकर यात्रा को ऐतिहासिक सफल बनाएं।।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा कि इस यात्रा में इंदौर के सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्य एवं भूतपूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया जाएगा।
इंदौर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कांग्रेस जन अनुशासन में रहकर तिरंगा हाथ में लेकर यात्रा में शामिल होवे ।
बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यनारायण पटेल, रीना बौरासी,प्रभारी माया त्रिवेदी, अवनीश भार्गव, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, अजय ठक्कर,कैलाश दत्त पांडे,कन्हैयालाल ठाकुर, शक्ति सिंह गोयल, दौलत पटेल, एहसान पटेल,सोहराब पटेल श्याम सुंदर यादव,अरविंद बागड़ी देवेंद्र सिंह यादव, सोनिला मिमरोट,श्याम सोनी, ओम सिलावट,हिमानी सिंह,प्रमोद द्विवेदी, शेलू सेन,विवेक खंडेलवाल,गिरीश जोशी एवं जौहर मानपुरवाला सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।बैठक का संचालन शहर संगठन मंत्री महेंद्र रघुवंशी ने किया।