सेंधवा।
शुक्रवार से पवित्र रमजान माह का आगाज हो गया है। जिसके बाद मस्जिदों में साज सजावट के साथ रौनक देखी जा रही है। वहीं अब बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है। छोटे छोटे बच्चों ने भी मुकद्दस रमजान माह में रोजा रखने की अपने परिजनों से जिद की ओर चिलचिलाती धूप में भी रमजान का रोजा रखा। शहर के टैगौर बैडी क्षेत्र में चार साल की मासूम मरयम पिता रूकनुद्दीन शेख ने भी रोजा रखा। परिवार के शाहबुद्दिन शेख ने बताया कि हमारे परिवार में मरयम समेत 12 सदस्य है। 11 सदस्यों ने रोजा रखा तो मरयम ने भी रोजा रखने की जिद करते हुए रोजा रख शाम को परिजनों के साथ रोजा अफ्तार किया।



