
सेंधवा। शासकीय अस्पताल सेंधवा की टीम के द्वारा बुधवार को सेवा पखवाड़े के अंतर्गत कक्षा नौवीं की बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान छात्राओं की लंबाई, वजन एवं हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। छात्राओं को कृमि नाशक गोलियां वितरित की गई। इस दौरान शिक्षक अनीश शेख, मनीष मंडलोई, वंदना जोशी ने सहयोग दिया। प्राचार्य आशीष श्रीवास्तव ने छात्राओं से कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन बसता है।



