इंदौरधर्म-ज्योतिष

श्री श्रीविद्याधाम में भूदेवों ने स्व रमेशचंद्र अग्रवाल के चित्र पर कतारबद्ध होकर समर्पित की पुष्पांजलि

वैदिक मंगलाचरण के बीच स्व रमेश चंद्र अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि

इंदौर। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम परिसर में स्वामी गिरिजानंद सरस्वती वेद-वेदांग विद्यापीठ के भूदेवों, आश्रम के न्यासियो एवं स्नेहीजनों ने महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में वरिष्ठ समाजसेवी रमेशचंद्र अग्रवाल की सातवीं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण कर पुष्पांजलि समर्पित की।

आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी, पं. दिनेश शर्मा , राजेंद्र महाजन , रेणु गुप्ता, सत्यनारायण प्रजापति ,ओम यादव, देवेंद्र ईनानी, कमल सिंह पटेल, राहुल जैन सहित अनेक बंधुओ ने वैदिक मंगलाचरण के बीच स्व रमेश चंद्र अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित की।

प्रारंभ में राजेंद्र महाजन ने स्व रमेश चंद्र अग्रवाल के सेवा कार्यों का विवरण दिया। महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने आश्रम के साथ स्व रमेश चंद्र अग्रवाल के स्नेहिल रिश्तों का भावपूर्ण स्मरण किया। संचालन योगेश पाराशर एवं आचार्य अग्निवेश ने किया। सेठ द्वारकादास छात्रावास में रहने वाले 200 भू देवों ने कतारबद्ध होकर रमेशजी  को  पुष्पांजलि समर्पित की।

Show More

Related Articles

Back to top button