इंदौर

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना नामांकन अभियान पंहुचा ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी

वन स्टॉप सेंटर, हब, सखि निवास ,शक्ति सदन

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना नामांकन अभियान पंहुचा ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी

इंदौर। जिला कार्यक्रम अधिकारी  रजनीश सिन्हा सर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज ग्रेटर तिरुपति कॉलोनी रहवासी संघ के साथ कालोनी में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना नामांकन अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया.। जिसमें रहवासी संघ की अध्यक्ष श्रीमती सीमा जैसवानी  ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया एवं अतिथि एवं वक्त के रूप में वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक एवं डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन की जिला मिशन समन्वयक डॉ वंचना सिंह परिहार द्वारा सेशन लिया गया। डॉ परिहार ने उपस्थित समस्त महिलाओं को भारत सरकार की मिशन शक्ति एवं मिशन वात्सल्य के बारे में विस्तार से बताया गया ।  उन्होंने मिशन शक्ति की समस्त योजनाओं संबल एवं सामर्थ्य के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना , वन स्टॉप सेंटर, हब, सखि निवास ,शक्ति सदन , महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 , महिला अधिकारों एवं महिला कानून के बारे में जानकारी दी गई।

Show More

Related Articles

Back to top button