इंदौर

इंदौर में “वन नेशन, वन इलेक्शन” -देश की अर्थव्यवस्था के हित में है यह पहल – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

*इंदौर में “वन नेशन, वन इलेक्शन” पर राष्ट्रीय विचार सम्मेलन, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बोले – देश की अर्थव्यवस्था के हित में है यह पहल*

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद सुशासन स्थापित हुआ है, और अब “वन नेशन, वन इलेक्शन” का विचार भी उसी दूरदर्शी नेतृत्व का हिस्सा है।

लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ फिर से शुरू करना देश के हित में होगा – डा यादव

 

इंदौर। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में “वन नेशन, वन इलेक्शन” विषय पर आयोजित राष्ट्रव्यापी विचार एवं परामर्श सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति वी.एस. कोकजे ने की।

InShot 20250905 081605436

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेज़ी से विकास और प्रगति के रथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद सुशासन स्थापित हुआ है, और अब “वन नेशन, वन इलेक्शन” का विचार भी उसी दूरदर्शी नेतृत्व का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले पांच वर्षों से एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा को लेकर देशभर में अलख जगा रहे हैं। यह व्यवस्था न केवल समय और संसाधन बचाएगी, बल्कि अनावश्यक खर्चों से भी मुक्ति दिलाएगी। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 1967 से पहले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होते थे और अब इस परंपरा को फिर से शुरू करना देश के हित में होगा।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हर चुनौती का डटकर सामना किया है और युद्ध जैसी परिस्थितियों में भी देश का नेतृत्व बदलते हुए भारत को मज़बूत दिशा दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने हिंदी को राष्ट्रभाषा मानते हुए सभी भारतीय भाषाओं को सम्मान देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

कार्यक्रम के संयोजक सांसद शंकर लालवानी ने कहा,
“वन नेशन, वन इलेक्शन सिर्फ राजनीतिक व्यवस्था नहीं, बल्कि देश की विकास प्रक्रिया को गति देने वाला एक ऐतिहासिक कदम है। हर बार चुनावों के चलते जो प्रशासनिक ऊर्जा और आर्थिक संसाधन बंट जाते हैं, वह अब विकास में लगेंगे।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री मधु वर्मा, श्री रमेश मेंदोला, श्री गोलू शुक्ला, श्री सुमित मिश्रा श्री मति मलिन गोड और श्री टीनू जैन सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!