धारमुख्य खबरे

कुक्षी-बड़वानी हाईवे पर दर्दनाक हादसा, इकलौते बेटे सहित दो युवाओं की गई जान

सांवरिया ट्रेवल्स की बस ने मारी टक्कर, चालक बस छोड़कर फरार, पुलिस कर रही जांच

कुक्षी। सत्येंद्र मिश्रा। कुक्षी-बड़वानी स्टेट हाईवे पर  नर्मदा नगर के पास कुक्षी-बड़वानी स्टेट हाईवे पर बस और बाइक की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक कॉलेज से लौट रहे थे। बस चालक मौके से फरार हो गया है।

जिले के नर्मदा नगर के पास शनिवार दोपहर कुक्षी-बड़वानी स्टेट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दोपहर 12:30 बजे सांवरिया ट्रेवल्स की बस MP 09 FA 8688 ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे में ग्राम लुनेरा निवासी नितिन सोलंकी (18) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी नाबालिग महेश पिता तेरसिंह (17) ग्राम मगरदा ने बड़वानी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

50d06070 f359 4e21 9d4a 99a4c574b8ad

डॉक्यूमेंट जमा कर लौट रहे थे घर

मृतक महेश के पिता तेरसिंह ने बताया कि महेश अपने दोस्त नितिन सोलंकी के साथ बड़वानी कॉलेज में डॉक्यूमेंट जमा करने गया था। वापसी में बड़वानी और गणपुर के बीच बस ने बाइक को टक्कर मार दी। दोनों को तत्काल अस्पताल लाया गया, लेकिन बेटे को नहीं बचाया जा सका।

इकलौता बेटा था नितिन सोलंकी

परिजनों के अनुसार, नितिन सोलंकी ग्राम लुनेरा निवासी राजू सोलंकी का इकलौता बेटा था। वह डेहरी हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं का छात्र था। परिजन नितिन के शव को घर ले गए हैं, जहां शोक का माहौल है।

77ce3ec8 dd9f 4127 a33d 0509b2a4ff9a

चालक फरार, पुलिस ने शुरू की जांच

दुर्घटना के बाद सांवरिया ट्रेवल्स की बस का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। निसरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button