बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। नर्मदा किनारे लाखों की महुआ लहान नष्ट, शराब जब्त, 4 गिरपफ्तार, ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़वानी पुलिस का शराब माफियाओं पर कड़ा प्रहार

बड़वानी। ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना अंजड पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 3500 लीटर महुआ लहान नष्ट की। वहीं 58 लीटर अवैध कच्ची शराब की जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अंजड पुलिस ने टीम बनाकर मुखबिर सूचना पर नर्मदा नदी के किनारे ग्राम गोलाटा, दतवाडा, मोहीपुरा, मंडवाडा, तलवाडा डेब नर्मदा नदी किनारे एवं अन्य जगहों पर अवैध रुप सें कच्ची महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर मय फोर्स के दबिश दी। मौके पर प्लास्टिक के ड्रमों में महुआ लहान भरा होना पाया गया। उक्त ड्रमों में साढै तील लाख रूपये का 3500 लीटर महुआ लहान मिला। पुलिस टीम ने मौके पर महुआ लहान एवं शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया। वहीं पुलिस टीम ने गोलाटा, दतवाडा, मोहीपुरा, मंडवाडा, तलवाडा डेब एंव अन्य जगहो पर 4 आरोपियों को अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब ले जाते पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 5800 रूपये मूल्य की कुल 58 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। पुलिस ने आरापियों के विरूद्ध अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

89f2302f b07e 4c9a a562 5171c05a987d 1

गिरफ्तार आरोपी –

  • पवन पिता शंकरलाल मेवाडे जाति कुमावत उम्र 34 निवासी तलवाडा डेब।
  • राकेश पिता रेवसिहं बारेला उम्र 20 वर्ष निवासी गोलाटा
  • पवन पिता बुधीया कोली उम्र 36 साल निवासी सजवाय
  • गणेश पिता देवीसिंह मानकर उम्र 25 साल निवासी मोहीपुरा

यह रहे कार्रवाई में शामिल-
उक्त कार्यवाही में 1.निरीक्षक गिरवरसिंह जलोदिया 2. उनि सुरेश मुवेल 3.उनि राजेन्द्र सोलंकी 4. सउनि शिवराम चौहान 5. प्रआर 90 अजय यादव 6. प्र आर 98 धीरज सुलिया 7. आर. 421 हेमंत मंडलोई 8. आर 570 महेन्द्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

68cc2e9f b8a3 4e84 b8a5 25e4f937e876

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!