इंदौरब्रेकिंग न्यूज़

रंगपंचमी का त्यौहार, शहरवासी पूर्ण हर्षोल्लास से मनाए,

रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली गेरो के दौरान, बेहतर पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर, पुलिस कमिश्नर इंदौर ने पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिए महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश

कानून व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु इंदौर पुलिस पूर्ण सतर्कता एवं पूरी मुस्तैदी के साथ है तैयार


▪️ इंदौर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों/ड्रोन आदि के माध्यम से भी रखी जा रही है हर गतिविधि पर पैनी नजर।

▪️ बेहतर पुलिस एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु किया गया है, भारी संख्या में पुलिस बल को संसाधनों से लैस कर, तैनात

▪️गड़बड़ी एवं अव्यवस्था फैलाने वाले गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की जाएगी सख्त एवं प्रभावी वैधानिक कार्यवाही।

▪️ किसी अप्रिय स्थिति एवं असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है बलवा ड्रिल के साथ।

▪️ बैठक पश्चात सभी पुलिस अधिकारियों ने किया गेर व चल समारोह के मार्ग की सुरक्षा व पुलिस व्यवस्था का जायजा।
इंदौर – शहर में कल ऐतिहासिक व परंपरा अनुसार रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए तथा शहर में शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे और लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाए इसी को मद्देनजर रखते हुए, पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा अति पुलिस आयुक्त (का. व्य.) इंदौर श्री अमित सिंह एवं अति पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित सभी डीसीपी, एडी.डीसीपी, एसीपी तथा थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस अधिकारियों की मीटिंग, आज दिनांक 29.03.24 को पलासिया स्थित कार्यालय के मीटिंग हाल में ली गई। इस दौरान रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली गेर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई और सभी को आवश्यक निर्देश दिये गए ।

रंगपंचमी के दौरान शहर में माकूल पुलिस व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल पूरे शहर में तैनात किया गया है, जो पूरे संसाधनों से लैस होकर ड्यूटी हेतु लगाया गया है। इस दौरान पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा ड्रोन आदि का जाल भी शहर में बिछाया गया है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बलवा ड्रिल सामग्री एवं वाहनों आदि के साथ पुलिस पूरी तरह तैयार है।

पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा अधिकारियों सहित पुलिस बल को पूर्ण मुस्तैदी एवं संवेदनशीलता के साथ प्रभावी कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं-

  • गैर एवं फाग यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारु संचालन हेतु डायवर्सन प्लान, पार्किंग प्लान का क्रियान्वयन एवं आवश्यक्ता अनुसार स्टापर एवं बैरीकेट लगाकर यातायात प्रबंधन किया जावे ।
  • ड्यूटी के दौरान आम नागरिकों, आयोजकों आदि सभी से अपना व्यवहार अच्छा व संयमित रखें ।
  • रंग पंचमी की गैर/अन्य चल समारोह के दौरान गड़बड़ी एवं अव्यवस्था फैलाने वाले गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जावे।
  • रंग पंचमी की गैर/अन्य चल समारोह के दौरान छेड़छाड़, छोटे-मोटे विवाद, चाकूबाजी आदि घटनाओं पर पैनी नजर रखें और किसी भी प्रकार का विवाद देखने पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाए।
  • घरों एवं हाईराइज बिल्डिंग की छतों पर लगा फोर्स आसपास सभी छतों आदि पर पैनी नजर रखें और कहीं पर भी कुछ संदिग्ध लगे तो तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें।
  • जो भी बल कैमरे ड्रोन आदि के साथ वीडियोग्राफी के लिए लगा है वह लगातार वीडियोग्राफी कर संदिग्धों पर नजर रखें।
  • गैर एवं फाग यात्रा के दौरान Aerial surveillance के लिए ड्रोन के लिए अलग-अलग सेक्टर बनाकर पेट्रोलिंग की जाएगी ।

• नशा कर मारपीट विवाद करने वालों की पहचान हेतु कड़ी निगरानी कर प्रभावी कार्यवाही की जाए ।

  • ऐसी कालोनी एवं बस्तियों की मेपिंग कर, जिन स्थानों पर पूर्व में मारपीट एवं झगडे की शिकायत या शराबखोरी की शिकायत उन क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग, चैकिंग की जाए।
  • सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक एवं वाट्स अप आदि पर धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाले मैसेज, इत्यादि पोस्ट पर सतत निगरानी रखी जाए।

• रंगपंचमी के दौरान होने वाले समस्त कार्यक्रम के मार्ग एवं स्थलों को चेक किया जावे तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाए ।

• संवेदनशील स्थानों, मोहल्लों एवं धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त सतर्कता व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जावें । आवश्यकता अनुरुप फिक्स पिकेट्स लगाए जाए एवं सतत् पेट्रोलिंग की जाए।

• आवश्यक सेवाओं हेतु अन्य विभाग जैसे नगर निगम, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग से लगातार आपसी समन्वय कर व्यवस्था बनायी जाए ।

• आसूचना तंत्र को निरंतर सक्रिय रखें जिससे असामाजिक/आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर सतत् निगाह रखें एवं उनके विरुध्द प्रभावी विधिसम्मत कार्यवाही की जाए ।

• साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की मेपिंग एवं अधिक से अधिक सीसीटीवी लगाकर मॉनीटरिंग की जाए ।

• . गैर एवं फाग यात्रा के मार्गों पर जर्जर भवन को चिन्हित करने हेतु नगर निगम से समन्वय स्थापित कर लगातार संपर्क रखा जाए और तदनुसार व्यवस्था की जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!