इंदौरब्रेकिंग न्यूज़

मेट्रो स्टेशन के विरोध में छोटा गणपति रेहवासी एवं व्यापारी संघ ने बनाई मानव श्रृंखल।

अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो हम आमरण अंनशन एवं आत्महत्या जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं

मेट्रो स्टेशन के विरोध में छोटा गणपति रेहवासी एवं व्यापारी संघ ने बनाई मानव श्रृंखला

इंदौर।देश में ट्रिपल इंजन की सरकार है, सरकार छोटा गणपति रेहवासियों एवं व्यापारियों के विरुद्ध मेट्रो स्टेशन बनाकर अन्याय कर रही है । हम विकास का साथ दे रहे हैं पर अन्याय का नहीं । सरकार से हमारी मनसा है जो छोटा गणपति पर मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है उसको अन्यत्र स्थान पर बन जाए। जबकि बड़ा गणपति पर मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो हम आमरण अंनशन एवं आत्महत्या जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं ,साथ ही हम धरना प्रदर्शन चक्का जाम आदि करेंगे। आंदोलन में बड़ी संख्या में रहवासी, व्यापारी आदि सम्मिलित थे मुख्य रूप से शेखर गिरी, डॉक्टर विजय हरलालका शिव गुप्ता, छोटू शर्मा सहित महिलाएं ,बच्चे आदि सम्मिलित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button