
सेंधवा; राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर नए शैक्षणिक सत्र के शुरुआत के साथ ही जनशिक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंधवा के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 1/2 पहली एवम दूसरी 2 हिंदी पढ़ाने वाले शिक्षको का शैक्षिक संवाद कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया जिसमे जनशिक्षा की समस्त शासकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित हुए एवम इस निपुण भारत के अंतर्गत एफएलएन पढ़ाने के दौरान शिक्षको को क्या समस्या आई जिनका आपस में निराकरण किया जाता है संवाद कार्यक्रम शासकीय माध्यमिक विद्यालय दगड़ी बाई में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रखा गया इस दौरान जनशिक्षक राजू शिंदे एवम सहजकर्ता दिलीप भंवर मौजूद रहे l



