इंदौरखेल जगत

रफी मोहम्मद शेख को लगातार तीसरी बार मीडिया खिताब

मीडिया सीरीज प्रीमियर लीग बैडमिंटन -5 स्पर्धा 

मीडिया सीरीज प्रीमियर लीग बैडमिंटन -5 स्पर्धा

*रफी मोहम्मद शेख को लगातार तीसरी बार मीडिया खिताब*
इंदौर/इंदौर प्रेस क्लब तहत आयोजित मीडिया सीरीज प्रीमियर लीग बैडमिंटन -5 स्पर्धा में रफी मोहम्मद शेख ने लगातार तीसरी बार खिताब हासिल किया, सुधीर वर्मा पहली बार फाइनल खेलते हुए उपविजेता रहे,
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तक्षशिला परिसर जिम्नेजियम हाल में हुई इस स्पर्धा के फाइनल में  पहले क्रम के रफी मोहम्मद शेख ने सुधीर वर्मा को तीन गेमों के संघर्ष में 19-21,21-13,21-17 से हराया, सुधीर तीसरे और निर्णायक गेम में 11-7 की बढ़त लेकर पराजित हुए,  संघर्षपूर्ण  सेमीफाइनल में  सुधीर वर्मा ने पूर्व विजेता धर्मेश यशलहा को 21-18,21-19 से हराया, रफी मोहम्मद शेख ने अनिल त्यागी को

21-6,21-9 से पराजित किया, विजेता को वाशिंग मशीन और उपविजेता को माइक्रो ओवन एवं ट्राफी पुरस्कार में दी गई, इंदौर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष दीपक कर्दम, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, अंकुर जायसवाल, धर्मेश यशलहा, हर्षवर्धन प्रकाश आदि की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण हुआ, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने सेमीफाइनल मैचों के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, मुख्य निर्णायक, राष्ट्रीय बैडमिंटन रेफरी धर्मेश यशलहा ने आभार व्यक्त किया, आयोजक दीपक कर्दम ने संचालन किया, दीपक कर्दम ने बताया कि तीन दिवसीय बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मैचों का अवलोकन मप्र के नगरीय प्रशासन और विकास, जनकार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया, योनेक्स फेदर शटलकाकस से सभी मुकाबले हुए, शटलकाकस सरताज अकादमी की ओर से प्रदान की गई,  राजू घोलप, अतुल गौतम, लक्ष्मीकांत पंडित,  मुकेश तिवारी अनिल त्यागी , संजय कर्दम, किशोर कर्दम, नितिन जैन आदि ने स्वागत किया , इंदौर के पत्रकारों की स्पर्धा का यह पांचवां साल हैं, हर बार स्पर्धा इसी जिम्नेजियम हाल में हुई हैं, सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

Show More

Related Articles

Back to top button