
इंदौर। महिला एवम बाल विकास विभाग की सामूहिक अवकाश पर गए परियोजना अधिकारी,पर्यवेक्षक एवम कार्यकर्ता,सहायिका सयुक्त मोर्चा द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के गंजी कंपाउंड पर मानव श्रृंखला का निर्माण कर अपनी मांगों से सरकार,जनता को अवगत कराया गया,जिसमे 3000 से अधिक महिलाओं ने अपनी सहभागिता प्रदर्शित की।साथ ही माननीय मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के निज निवास जाकर उनके कार्यालय में ,माननीय मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट को मंडी प्रांगण सांवेर जाकर तथा BJP प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती कोअपनी मांगों से अवगत कराया गया व ज्ञापन सौंपा गया। सभी ने इनकी मांगो को शासन तक पहुंचाने हेतू आश्वस्त किया गया। संयुक्त मोर्चा आईएसडीएस परियोजना अधिकारी,पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के जिला अध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि प्रदेश स्तरीय संघ की कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया है कि मांगे पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन अवकाश निरंतर जारी रहेगा।



