इंदौरराजनीति

भाजपा कार्यालय पर विजय उत्सव की तैयारियां पूर्ण मिठाई से लेकर हो रही भोजन की तैयारी

बड़ी एलईडी स्क्रीन पर देखे जाएंगे चुनाव के परिणाम

ढोल ताशो पर झूमेंगे कार्यकर्ता

इंदौर । 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने हैं जिसको लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर विजय उत्सव बनाने की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर के अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करने जा रही है उसे विजय के उत्सव को मनाने की सभी तैयारियां भाजपा कार्यालय पर पूर्ण हो चुकी हैं ,कार्यालय को भगवा रंग से सजा दिया गया है साथ ही एक बड़ी एलईडी स्क्रीन कार्यालय के बाहर लगाई गई है जिस पर पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी चुनाव परिणाम का लाइव प्रसारण देखेंगे, सभी कार्यकर्ताओं के लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है साथ ही विजय की खुशी में मुंह मीठा करने के लिए मिठाई एवं लड्डूओं का भी प्रबंध किया जा चुका है,इसके अलावा कार्यकर्ताओं के लिए ढोल – ताशो की व्यवस्था भी की गई है जिनकी थाप पर झूम कर वे अपना उत्साह प्रदर्शित करेंगे, श्री रणदिवे ने आगे कहा कि शाम के समय कार्यालय पर भव्य आतिशबाजी कार्यक्रम भी रखा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!