बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; घरेलू परेशानी के चलते युवक ने नर्मदा में लगाई छलांग

बड़वानी। बडवानी के समीप छोटी कसरावद नर्मदा पुल से एक युवक ने घरेलू परेशानी के चलते शराब के नशे में नर्मदा में छलांग लगा दी। इंटकवेल कर्मी बबलु डोडवे की सूझबूझ और लाइफ सपोर्ट रिंग की मदद से युवक की जान बच गई।
नवरात्रि की नवमी पर बड़वानी निवासी सौरभ दोपहिया वाहन से बड़वानी के समीप छोटी कसरावद नर्मदा पुल पर पहुंचा। वहां उसने नर्मदा में छलांग लगा दी। नगरपालिका इंटकवेल कर्मचारी बबलू डोडवे ने युवक को नर्मदा में डूबता देख नपा सीएमओ कुशलसिंह डोडवे द्वारा इंटकवेल पर रखवाई गई लाइफ सपोर्ट रिंग युवक की ओर फेक कर उसकी जान बचाई। युवक के रिंग पकड़ने के बाद पुलिस एवम ग्रामीणों , एसडीईआरएफ टीम को सूचना देने पर ग्रामीणों ने नाव से युवक को नर्मदा से बाहर निकाला।

IMG 20241011 221135

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button