सेंधवा में राम रामायण संकीर्तन यात्रा निकली, भीलट देव समिति व मांझी कहार समाज ने निकाली यात्रा

सेंधवा।
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर हर तरफ हर्ष और भक्ति भाव का माहौल बनता जा रहा है। हर कोई भक्ति में लीन है। इसी के चलते शनिवार शाम को सेंधवा में भीलट देव समिति और मांझी कहार समाज व अन्य के द्वारा राम रामायण संकिर्तन यात्रा निकाली। संकिर्तन यात्रा किला गेट स्थित भीलट देव मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्ग निवाली रोड, श्रीराम चौक, मोतीबाग चौक, सदर बाजार, शिवाजी चौक, पुराना एबी रोड, पुराना बस स्टैंड से होकर राम मंदिर पहुंची। यहां समाजजनों व श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीराम की महाआरती कर प्रसादी बांटी। समाज के संतोष वर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर हर तरफ हर्ष और भक्ति भाव का माहौल है। इसी के चलते भीलट देव समिति व मांझी कहार समाज के द्वारा राम रामायण संकीर्तन यात्रा निकाली गई।।
यात्रा में 11 रामायण को सिर पर रखकर समाजजन चल रहे थे। यात्रा में समाजजन राम धुन और रामजी के गीत गाते हुए शामिल हुए। इस यात्रा में समाज के संतोष वर्मा, सुरेश वर्मा, विक्की वर्मा, राजू वर्मा, शिवम वर्मा, प्रिंस वर्मा, गजानन वर्मा, महेश वर्मा, महेंद्र वर्मा सहित अन्य शामिल हुए।