कोडवानी पर दर्ज मामले में जांच की मांग को लेकर शहर कांग्रेस ने दिया पुलिस कमिश्नर श्री मकरन्द देउस्कर को ज्ञापन
इन्दौर । शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय बाकलीवाल ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि दिनांक 10 मई को कांग्रेस नेता गोपाल कोडवानी पर राजनीतिक द्वेष के चलते भाजपा पार्षद कमलेश कालरा ने थाना जूनी इन्दौर पर बदनाम करने के आरोप लागाकर धारा 292 (A) 67 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जिसको लेकर शहर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष शैलेश गर्ग,इन्दौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतुरत्व में इन्दौर के पुलिस कमिश्नर श्री मकरन्द देउस्कर को ज्ञापन देकर मांग की है कि गोपाल कोडवानी पर दर्ज किया गया उक्त प्रकरण राजनैतिक द्वेष के चलते दर्ज करवाया गया हैं।
शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि गोपाल कोडवानी पर दर्ज प्रकार की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से करवाई जाए जिस पर पुलिस कमिश्नर ने उक्त प्रकरण की जांच डीसीपी श्री राजेशसिंह झोंन क्रमांक 4 को जांच कारने के आदेश दिए।
प्रतिनिधि मंडल में शहर कांग्रेस कोषाध्यक्ष शैलेश गर्ग नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे शहर कांग्रेस प्रवक्ता संजय बाकलीवाल वार्ड 65 से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता सुनींल यादव,हिमांशु बाशानी प्रहलाद जिराती सुनींल सिंह सोलंकी संजय बांगेजा नरेंद्र कोडवांनी आदि शामिल थे।