
इंदौर।बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा नगरीय इंदौर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग ली जाकर साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए लगातार प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।
क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा ये फ्लायर बनाया गया। इसे ज्यादा से अपनी DP, प्रोफाइल, स्टोरी, स्टेटस, पोस्ट आदि को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया के माध्यम लोगों तक पहुँचाए, ताकि साइबर अपराधों व इनसे बचने के तरीकों का प्रचार प्रसार हो और आम नागरिकगण में भी इसके प्रति जनजागरूकता आए।



