इंदौरखंडवाखरगोनमुख्य खबरे

बड़वाह। सड़क हादसे में एक की मौत…चार गंभीर….

कपिल वर्मा बड़वाह। बड़वाह। शहर से 16 किलोमीटर दूर महेश्वर रोड़ पालसूद फाटे के पास सामने दो मोटर साइकिल जोर दार टक्कर हो गई। जिसमें दो मोटर साईकिल पर करीब पांच लोग सवारों में से एक की मौत वहीं चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान कान्हा पिता गोविंद (35) निवासी भामपुरा एवं एक अन्य साथी जयंत पिता फूलचंद (35) निवासी भामपुरा के रूप में हुई हैं। वहीं अन्य बाइक पर तीन सवार मां बेटी एवं एक अन्य रिश्तेदार सवार थे। जिनके नाम वैष्णवी पिता दिनेश नामदेव (17) निवासी बड़वाह, माता संगीता पति दिनेश(40) निवासी बड़वाह, शिवम पिता दिलीप नामदेव नामदेव(24) मूलनिवासी सुलगांव के पर वर्तमान में बड़वाह रह रहे हैं। हादसे के बाद तीनों बड़वाह के निजी अस्पताल लाया गया। जहां तीनों उपचार चिकित्सकों द्वारा चल रहा है। बड़े भाई सत्यम नामदेव ने बताया की बड़वाह से पिपलिया पारिवारिक काम के लिए जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे दो बाइक सवार ने जोर दार टक्कर मार दी। इधर मृतक के काका तुकाराम गंगगांरे ने बताया की मृतक एवं एक अन्य साथी आपस में साडू भाई लगते हैं जो ग्राम भामपुर से टंकी भरवाने ग्राम पिपलिया गए थे। जिसके बाद दोनों ने टंकी रख कर बागोद रिश्तेदारों से मिलने चले गए। वापस टंकी लाते वक्त पालसुद फाटे के पास हादसा हो गया। जिसमें कान्हा पिता गोविंद की अस्पताल लाते समय मौत हो गई। वहीं एक को रेफर कर दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button