
सेंधवा; राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर नए शैक्षणिक सत्र के शुरुआत के साथ ही जनशिक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंधवा के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 3 से8 हिंदी पढ़ाने वाले शिक्षको का शैक्षिक संवाद कार्यक्रम शनिवार 30/08/25 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया जिसमे जनशिक्षा की उक्त कक्षाओ समस्त शासकीय प्राथमिक एवम माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित हुए एवम इस निपुण भारत के अंतर्गत एफएलएन पढ़ाने के दौरान शिक्षको को क्या समस्या आई शिक्षक संदर्शिका का उपयोग एवम समस्त निर्देशानुसार गतिविधियों से कक्षा के अनुसार अध्यापन कार्य कराना एवम आने वाली कठिनाइयों को दूर करना शैक्षिक संवाद मे कक्षा गत एवम प्रभावी संप्रेषण में शिक्षक संदर्शिका हिंदी की भूमिका पर विचार सांझा किए गए एवम बच्चो में धारा प्रवाह एवम स्वतंत्र लेखन के क्या क्या कठिनाई अनुभव करते है उस पर संवाद किया आवाज अकादमिक विषय पर चर्चा के साथ विद्यालय और कक्षा परिपेक्ष्य से जुड़े अनुभव पर ,एवम कक्षा प्रबंधन रणनीति पर संवाद किया गया
पश्चात प्रतिभागियों द्वारा अंत में पोस्ट वर्क देकर फीडबैक लिया गया आपस में निराकरण किया जाता है इस दौरान जिले से जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्था की प्राचार्य बड़वानी से सुश्री साधना भंवर द्वारा उक्त संवाद कार्यक्रम का अवलोकन किया गया संवाद मे सहज कर्ता चंद्रशेखर कुलकर्णी दिलीप भंवर,शरद पाटिल सहित नवीन नामदेव ,सुरेशचंद सोनी राजेंद्र सोनी सियान आर्य सुनील सेन सहित जनशिक्षा केंद्र के शिक्षक उपस्थित रहे l



