
भीकनगांव से दिनेश गीते.
सत्याग्रह लाइव, भीकनगांव:- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने आगामी लोकसभा चुनाव तथा त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु अनुभाग भीकनगांव के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर निगरानी रखने तथा धारा 107, 116, 110 के तहत् कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश आर्य, तहसीलदार रविन्द्र चौहान तथा थाना प्रभारी मीना कर्णावत ने आपराधिक गतिविधियों के कारण समाज की शांति भंग होने एवं समाज में असुरक्षा की भावना उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए भीकनगांव निवासी छोटू उर्फ निसार पिता मकसूद पठान,आकाश उर्फ तुल्ला पिता सोनू ,सचिन पिता श्याम सिरसटे के विरुद्ध धारा 110 की कार्यवाही कर बाउंड ओवर किया है साथ ही नगर में शांति बनाए रखने की हिदायत देते हुए उलंघन करने पर शख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। एसडीओपी राकेश आर्य ने बताया कि अनुभाग भीकनगांव के गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को चिन्हित कर जिला बदर की कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक खरगोन को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।




