बड़वानी

चालक बोले पोकलेन से भर रहे थे मुरूम, खनिज अधिकारी ने जब्त नहीं की पोकलेन, मामले में सीएम से होगी शिकायत

-मामला खनिज अधिकारी द्वारा दो डंपर जब्त कर, पोकलेन छोडने का

सेंधवा।

खनिज विभाग के द्वारा पोकलेन से अवैध मुरूम उत्खनन करते दो डंपर को पकड़ते हुए पोकलेन मशीन को छोडने का मामला अब सीएम तक पहुंचेगा। मामले में सामाजिक कार्यकर्ता ने खनिज अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होने पर सीएम से शिकायत करने की बात कही है। खनिज विभाग की कार्रवाई के खनिज अधिकारी ने दो डंपर को जब्त कर ग्रामीण पुलिस थाना परिसर में खडा कराया था, लेकिन खनिज अधिकारी शांतिलाल निनामा पोकलेन को जब्त नहीं किया गया। जिससे पूरे मामले में खनिज अधिकारी निनाम की भूमिका संदिग्ध लग रही है। बता दे डंपर चालकों ने भी पोकलेन से मुरूम भरने की बात कही है इसके बावजूद अधिकारी ने पोकलेन जब्त नहीं की। सेंधवा से सात किमी  दूर ग्राम खडकिया के निकट पोकलेन से मुरूम खनन का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान खनिज अधिकारी एसएल निनामा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां अधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए दो डंपर जब्त कर ग्रामीण पुलिस थाने पर खडे कराए, लेकिन पोकलेन मशीन को मौके पर ही छोड दिया।

पोकलेन से भर रहे थे मुरूम- 

बता दे जब खनिज अधिकारी ने ग्रामीण थाना परिसर में जब्त दो डंपरों को खडा कराया। इस दौरान जब उनसे चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि दो डंपर जब्त किए गए है, पोकलेन जब्त करने जा रहे है। निनामा ने कहा कि पोकलेन लेकर कोई भाग तो सकता नहीं है। निनामा से हुई चर्चा का पूरा वीडियो हमारे पास है। वहीं जब डंपर चालको से पूछा तो उन्होंने भी बताया कि पोकलेन से मुरूम भर रहे थे। चालको से हुई बातचित के वीडियो भी हमारे पास है।  इसके बावजूद पोकलेन जब्त नहीं किए जाना खनिज अधिकारी की भूमिका पर सवाल खडे कर रहा है। 

5d95cc67 ccfc 4e0a be0d 9bb48d45907b

ग्रामीण थाना परिसर में खडे जब्त डंपर।

नहीं दिया जवाब-

पोकलेन जब्त नहीं करने के मामले में शनिवार को उन्हें कई बार कॉल किए गए, लेकिन उन्होंने एक बार भी कॉल रिसीव नहीं किया। इस मामले में उन्हें उनके नंबर पर संदेश भेजकर उनका पक्ष भी जानाना चाहा, लेकिन शाम 7 बजे तक उनका कोई जवाब नहीं आया।

c715c0ba fad4 450a bf75 e1c47ccc19af
एक दिन पूर्व राज एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर की कटिंग।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!