बड़वानीमुख्य खबरे

नाहर बने खेतिया नगर पत्रकार संघ के अध्यक्ष

खेतिया।
पत्रकार संघ बैठक में श्री राजेश नाहर सर्वानुमति से पुनः पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनोनीत किए गए साथ ही संघ की कार्यकारिणी में श्री रियाज कापड़िया व सतीश पटेल उपाध्यक्ष, रविंद्र सोनीस सचिव एवं जयेश पटेल कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। नगर पत्रकार खेतिया संघ खेतिया के पत्रकार साथी नगर पत्रकार का संघ की कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ विभिन्न दायित्व का निर्वाहन करेंगे।

IMG 20230211 WA0087
राजेश नाहर
लगातार पांचवी बार संघ के अध्यक्ष चुने गए राजेश नाहर ने सभी को संगठित रह कर पत्रकार संघ के गौरव अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता बतायी ।
IMG 20230211 WA0086
जयेश पटेल
पत्रकार साथियों मित्रों ने श्री नाहर व नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी उक्त जानकारी देते हुए सचिव रविंद्र सोनीस ने बताया कि पत्रकार संघ खेतिया अपनी पत्रकारिता के रूप में सदैव सकारात्मक विचारधारा से अपना कार्य कर रहा है नई कार्यकारिणी अपनी उर्जा से और आगे बढ़ेगी।श्री नाहर ने सभी का धन्यवाद किया।
IMG 20230211 WA0085
रविंद्र सोनिश

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button