खरगोन

जिले की मदिरा दुकानों का निष्पादन नवीनीकरण लॉटरी के माध्यम से किया


खरगोन, सत्याग्रह लाइव:- जिले की मदिरा दुकानों का निष्पादन नवीनीकरण/लॉटरी के माध्यम से किया गया। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में कुल 83 मदिरा दुकानें 19 मदिरा समूहों में विभाजित है। जिनका कुल आरक्षित मूल्य 2791124938 रुपए हैं। जिनमें से 14 मदिरा समूहों द्वारा 15 प्रतिशत मूल्यवृद्धि के साथ नवीनीकरण कराया गया एवं नान्द्रा मदिरा समूह का निष्पादन लॉटरी के माध्यम से किया गया। इस प्रकार नवीनीकरण एवं लॉटरी के माध्यम से कुल आरक्षित मूल्य का 84.68 प्रतिशत रूपये 2363502751 रुपए का निष्पादन सम्पन्न हुआ।
आबकारी अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि शेष 15.32 प्रतिशत 427622187 रुपए के कुल चार मदिरा समूहों की 17 मदिरा दुकानों का निष्पादन ई-टेण्डर के माध्यम से किया जाना है। जिसके लिए 27 फरवरी से 04 मार्च 2024 तक ई-टेण्डर डाले जा सकेंगे।

img 20231005 2302252042833999782634085964613998862573685

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!