इंदौरखेल जगत

पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर एवं सुरेश एरन स्मृति मै 30 वी अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन 23 फरवरी से 9 मार्च तक

विजेता टीम को गोल्ड कप, एक लाख रुपए एवं उप विजेता टीम को 51हजार रुपए

पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर एवं सुरेश एरन स्मृति मै 30 वी अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन 23 फरवरी से 9 मार्च तक

इंदौर । सेंट्रल जिमखाना क्लब द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूर्व मंत्री प्रकाश सोनकर एवं सुरेश एरन स्मृति मै 30 वी अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन 23 फरवरी से 9 मार्च तक नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है।

पत्रकार वार्ता मे रमेश मूलचंदानी, संजय लूणावत, एवं
भारत मथुरवाला ने बताया कि स्पर्धा में 50 टीम में भाग लेगी । स्पर्धा दो चरणों में 15 दिवसीय होगी । स्पर्धा का फाइनल मुकाबला 9 मार्च 2025 रविवार को दोपहर 3:00 बजे खेला जाएगा। पुलिस विभाग एवम वरिष्ठ एवं युवा खिलाड़ियों का 7 मार्च 2025 को दोपहर 3:00 बजे सम्मान किया जाएगा।
विजेता टीम को गोल्ड कप, एक लाख रुपए एवं उप विजेता टीम को 51हजार रुपए की नगद राशि ईनाम प्रदान की जावेगी। साथ ही व्यक्तिगत पुरस्कार, एवम क्वालीफाइल करने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया जावेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!