विविध

विकास की गंगा बहाना हैं -मधु भैया को जीताना है…

देवगुराडिया, शिवालिक, मानसरोवर में लगे जीत के नारे

ग्रामीणों ने कहा पिछले 10 सालों से रूका है राऊ का विकास कार्य

राऊ विधानसभा में इस बार चल रही परिवर्तन की लहर, ग्रामीणों ने विकास को लेकर बयां किया अपना दर्द, पीने के पानी से लेकर सडक़ों की बताई समस्या

इंदौर ।प्रचंड विजय का शंखनाद हो चुका है और राऊ विधानसभा में इस बार मधु वर्मा को जीताने के लिए युवा हो या वृद्ध हर कोई आतुर नजर आ रहा है। इस बार राऊ विधानसभा का विश्वास भाजपा के साथ पक्ष में दिख रहा है। जिन क्षेत्रों में भी मधु भैय्या का सघन जनसंपर्क हुआ वहां के रहवासियों ने मधु भैय्या पर अपना विश्वास जताया है और उन्हें इस बार समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।

बुधवार को राऊ विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा अपनी विधानसभा के हर गांव, हर मोहल्ले में पहुंचे जहां उनका रहवासियों ने जोरदार स्वागत किया। सुबह 8 बजे धमनाय कपालिया खेड़ी ग्राम से प्रारम्भ हुआ जनसम्पर्क रात्रि तक जारी रहा। धमनाय कपालिया खेड़ी में मधु भैया के स्वागत के लिए ग्रामीण और क्षेत्र के लोगों ने विशेष तैयारियां की थी। एक दर्जन से अधिक ग्रामों में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा को जोरदार समर्थन मिलता नजर आया। क्षेत्र के विकास व नई योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की गई। जनसम्पर्क प्रभारी उमाशंकर नागोरा के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। सुबह के सत्र का जनसम्पर्क का दौर सोनवाय उज्जैन में चुनाव प्रभारी जुगल किशोर दांगी व पार्टी टीम के साथ संपन्न हुआ। वहीं उसके बाद मधु भैय्या का काफिला राजधरा मुंडला दोस्तदार में सुनील दांगी, देवगराडय़िा, शिवालिक, मान सरोवर, पुष्परतन, विनायक टाउनशिप में चुनाव प्रभारी अनुराग पंड्या, रुपेश मंडलोई, राधेश्याम वसुनिया, मोनू अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक साथ थे।

पिछले 10 सालों से राऊ विधानसभा का विकास कार्य रूका –

पिछले 10 सालों में राऊ विधानसभा में विकास कार्य रूका हुआ है। क्षेत्रिय ग्रामीणों ने बताया कि कई इलाकों में पीने का पानी नहीं आता तो कहीं सडक़ नहीं बनी है। क्षेत्रिय विधायक यहां आना तक पसंद नहीं करते, शिकायत करने पर भी कोई यहां नहीं आता। इस लिए इस बार राऊ का विश्वास भाजपा के साथ नजर आ रहा है। इस बार ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने और भाजपा को जीताने के लिए क्षेत्र के कार्यकर्ता भी उस्ताहित नजर आ रहे है। गांव-गांव में भाजपा के कार्यकर्ता मधु भैया को जीताने के लिए जोर लगा रहे है।

देवगुराडिया, शिवालिक, मानसरोवर में लगे जीत के नारे

भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा जैसे ही देवगुराडिय़ा, शिवालिक एवं मानसरोवर की कालोनियों में पहुंचे तो वहां के रहवासियों और मतदाताओं ने मधु भैय्या को जीत दिलाना है-राऊ का विकास कराना है जैसे नारे लगाकर उनका पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस पर मधु वर्मा ने सभी रहवासियों को आश्वासन दिया कि विजयश्री मिलते ही इस क्षेत्र की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करूंगा और क्षेत्र का चौतरफा विकास करने का भी रहवासियों को वचन दिया। बुधवार को जनसंपर्क के दौरान मधु वर्मा देवगुराडिय़ा स्थित शिव मंदिर भी पहुंचे जहां उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। जनसंपर्क के दौरान विनायक टाउनशिप, पुष्परतन कालोनी के रहवासियों ने भी उनका समर्थन देने की बात कही।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button