इंदौर पुलिस के तत्वावधान में BSF व फर्स्ट बटालियन SAF के पुलिस बैंड ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर, कर दिया देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत
हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस बैंड ने देशभक्ति के तरानों से जगाई लोगों में तिरंगे के प्रति गौरव व सम्मान की जनभावना

इंदौर -। हमारे देश की आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगे को पूरे गौरव व सम्मान के साथ देशभर में हर घर पर फहराया जाए, इसी को ध्यान में रखते हुए शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर राकेश गुप्ता के दिशा निर्देशन एवं अति. पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव व अति. पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) अमित सिंह के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा विभिन्न संगठनों आदि के साथ मिलकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।शाम को इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के तत्वावधान में BSF व फर्स्ट बटालियन SAF के पुलिस बैंड ने 56 दुकान इंदौर पर देशभक्ति के तरानों का एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें CSWT BSF व फर्स्ट बटालियन SAF के पुलिस बैंड के सदस्यों ने वाद्य यंत्रों से देशभक्ति गीतों की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर, सभी को देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत कर दिया।
अति पुलिस उपायुक्त मुख्यालय इंदौर श्रीमती सीमा अलावा, रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटील व इंदौर पुलिस की टीम व CSWT BSF व फर्स्ट बटालियन SAF के पुलिस बैंड के सदस्यों ने लोगों को जागरूक कर आह्वान किया कि हमारे इस राष्ट्रीय पर्व पर इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने राष्ट्र का गौरव तिरंगा घर पर जरूर फहराएं।