विविध

विस क्षेत्र 3 की अनेक बस्तियां जलमग्न, घरों में घुसा पानी, पीड़ित लोग दिनभर जूझते रहे

प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अरविंद बागड़ी ने 30 से अधिक स्थानों का दौरा कर अधिकारियों का ध्यानाकर्षण किया

इंदौर,  ।  प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अरविंद बागड़ी ने विधानसभा क्षेत्र क्रमां 3 की बाढ़ प्रभावित एवं जलमग्न बस्तियों का सघन दौरा कर वहां के पीड़ितों से सीधे बातचीत कर उन्हें तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा नगर निगम एवं जिला प्रशासन की ओर से राहत सामग्री उपलब्ध करवाने में सहयोग प्रदान किया।

बागड़ी ने बताया कि शहर में हो रही अनवरत वर्षा के कारण विधानसभा क्षेत्र क्र. 3 के चितावद कांकड़, नई बस्ती, श्यामाचरण शुक्ल नगर, पालदा, एमटीएच कम्पाउंड, तोड़ा, जूनी इंदौर सहित विभिन्न क्षेत्रों में नाले के किनारे की बस्तियों में रहने वाले हजारों नागरिक अनेक तकलीफों का सामना कर रहे हैं। कहीं अंधेरे की समस्या है तो कहीं कीचड़ की, कहीं जहरीले जानवर निकल रहे हैं तो कहीं घर की टप्पर से पानी बरस रहा है। उनकी गृहस्थी के सामान भी पानी की भेंट चढ़ गए हैं। हालत इतनी खराब है कि रोज कमाने-खाने वाले मजदूरी पेशा लोग दो जून की रोटी के लिए भी एक-दूसरे का मुंह देखने पर मजबूर थे। बागड़ी ने सुबह से इन बस्तियों में पहुंचकर अपने साथियों की मदद से पहले तो जितनी संभव मदद हो सकती थी, उन्हें सही जगह पहुंचाने और उनके सामान को व्यवस्थित कराने में सहयोग किया।  अनेक घरों में घुसे पानी को बाहर निकालने में भी मदद की गई। इन बस्तियों में घुटने-घुटने और कमर-कमर तक पानी भर गया था। उसके बाद नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना देकर पीड़ित लोगों को राहत मुहैया कराने की व्यवस्था करवाई।शनिवार शाम को भी भारी वर्षा के चलते यह संभव है कि रविवार को भी इन सभी बस्तियों में पीड़ित लोगों को मदद की जरूरत पड़ेगी। इसलिए बागड़ी ने नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे विधानसभा क्षेत्र क्र. 3 की सभी बस्तियों में राहत कार्यों को प्राथमिकता से अलर्ट पर रखें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button