
पाकिस्तान व वाड्रा के विरोध में मनीष मामा के नेतृत्व में थू थू अभियान
पाकिस्तान व वाड्रा के विरोध में मनीष मामा के नेतृत्व में थू थू अभियान
इंदौर – पहलगाम कश्मीर में हुए कायरना आतंकी हमले और गांधी परिवार के दामाद राबर्ट वाड्रा द्वारा पहलगाम आतंकी घटना के लिए देश के *हिंदुत्व को जिम्मेदार* बताने के विरोध में *रॉबर्ट वाड्रा और पाकिस्तान के खिलाफ नवलखा चौराहे* पर चलाया गया.थू थू पाकिस्तान थू थू रॉबर्ट वाड्रा अभियान.शहर के आप सभी गणमान्य लोगों से एम आई सी सदस्य मनीष शर्मा मामा ने विशेष आग्रह किया कि आतंकवाद के विरोध में थू थू अभियान का बने हिस्सा.पाकिस्तान और रॉबर्ट वाड्रा के देश विरोधी बयान पर थूक कर जताए कड़ा विरोध और इस अभियान को अच्छा समर्थन मिला.



