
इंदौर~ सैफी नगर स्थित गार्डन में आज बोहरा समाज के लोगों ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
इस अवसर पर शहर काजी डॉक्टर इशरत अली, बोहरा समाज के वरिष्ठ जनाब सेख शमुन सेठजीवाला,मजहर हुसैन सेठजीवाला,जौहर मानपुरवाला,शेख बाकिर कुदरती,जुल्फिकार टीन वाला,डाक्टर अल्वी,शेख मुर्तुजा जावद वाला,शेख नजमुद्दीन मुंशी,अली हुसैन रूबी,सादिक खान,अजीत नारंग,डाक्टर मोहम्मद अली आदि अनेक समाज जन उपस्थित थे।