
रिपोर्टर शाहीद पठान
धरमपुरी:आखिरकार धरमपुरी में नए तहसीलदार की नियुक्ति गुरुवार को हो गई और बीएन परमार ने धरमपुरी तहसीलदार का पदभार संभाला। संभालते ही कर्मचारियों द्वारा उनका स्वागत सत्कार किया गया।उन्होंने सबका परिचय किया।योगेंद्र चौहान और धीरेंद्र मलतारे द्वारा सबका परिचय करवाया गया।
असल में राज्य शासन द्वारा विगत दिनों तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के तबादले किए थे जिसमें धरमपुरी तहसीलदार संजय शर्मा का तबादला डिप्टी कलेक्टर के पद पर रतलाम हो गया था ।उनकी जगह धार से आदर्श शर्मा को तहसीलदार का प्रभार दिया गया था।उन्होंने आकर कार्य संभाला था कि कुछ ही दिनों बाद दिनांक 4 अप्रैल को धार कलेक्टर द्वारा एक अन्य आदेश जारी किया गया जिसमें मनावर तहसीलदार आरसी खतेडिया को मनावर से धरमपुरी तबादला किया था।इधर अभी खतेडिया ने पद भी नही संभाला था कि दो दिन बाद ही उनका प्रमोशन हो गया। और उसके बाद से ही आदर्श शर्मा के पास ही प्रभार था।इधर गुरुवार को एक नया आदेश धार कलेक्टर का आया जिसमे अभी तक धार नजूल में कार्य देख रहे पी एन परमार को धरमपुरी का नया तहसीलदार नियुक्त किया गया। आदेश मिलते ही उन्होंने आकर अपना पदभार ग्रहण किया आते ही उनका कर्मचारी संघ द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। गौरतलब है कि बीएन परमार क्षेत्र से भलीभांति परिचित हैं इस बार नगरीय चुनाव में उन्हें धामनोद चुनाव हेतु रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया था इसके पहले विगत 2018 के नगर परिषद चुनाव में भी उन्हें क्षेत्र का रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया था। वह धार जिले में मनावर,सरदारपुर, धार आदि में कार्य कर चुके है वहीं इसके अलावा वे श्योपुर, बड़वानी होशंगाबाद,खण्डवा आदि जिलों में भी कार्य कर चुके हैं।


