श्रीजी महाराज ने पूजन का गिट्टी प्लांट का शुभारंभ किया, श्रीजी महाराज के दर्शन और आर्शीवाद लेने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु उमडे

सेंधवा। रमन बोरखड़े। निंबार्क संप्रदाय के परम पूज्य संत, अनंत श्री विभूषित निंबार्काचार्य श्री श्याम शरण देवाचार्य श्री जी महाराज सोमवार को सेंधवा आए। यहां वे सबसे पहले नगरपालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव के निवास पहुंचे। उसके बाद वे शहर के निकट ग्राम शाहपुरा पहुंचे।
यहां संत श्रीजी महाराज ने पूजन का गिट्टी प्लांट का शुभारंभ किया। पूजन के दौरान नपाध्यक्ष बसंती बाई यादव, भाजपा नेता संजय यादव, पंडित राधामाधव शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा के दौरान श्रीजी महाराज ने कहा कि ठाकुरजी से प्रार्थना है कि सेेंधवा क्षेत्र में सुख, शांती रहे और व्यापार व्यवसाय अच्छे से चले।
संतश्री के आगमन पर भंडारे का आयोजन किया गया था। ग्राम शाहपुरा में श्रीजी महाराज के दर्शन और आर्शीवाद लेने के लिए बडी संख्या में श्रद्धालु उमडे। इस दौरान भाजपा व कांग्रेस के नेतागण के साथ जनप्रतिनिधि में राज्य सभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, पानसेमल विधायक श्याम बर्डे, पूर्व मंत्री प्रेमसिंह पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी, विकास आर्य, सुभाष पटेल, मोहन जोशी, अंतर पटेल, भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, पूर्व नपाध्यक्ष अरुण चौधरी, छोटू चौधरी, पूर्व मंत्री बाला बच्चन, सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी, ग्यारसीलाल रावत, राजेंद्र सिंह रघुवंशी, राजेंद्र गाडवे, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, इंदौर से हरिनारायण यादव, सुरेश यादव, प्रहलाद तायल, चेतन अग्रवाल, नरेंद्र तायल, राजेश सोनी, कैलाश खंडेलवाल, हेमंत अग्रवाल गोईवाले, महेश सोनी मुकेश गोयल, दिलीप काका, राकेश सोनी, हेमंत सोनी कसरावद, मनोज मित्तल, संजय पटेल, शैलेष चौबे, सहित कई श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
दया, करुणा व दान से ईश्वर के प्रति श्रद्धा व आस्था बनी रहती है-
इस दौरान जगत गुरु श्री श्याम चरण देवाचार्य श्रीजी महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहा कि मानव प्राणी को हमेशा ईश्वर के चरण में रहते हुए कर्म करते रहना चाहिए । इससे भगवान की कृपा बनी रहती है । दया, करुणा व दान ईश्वर के प्रति श्रद्धा व आस्था बनी रहती है । उसके बाद वे यादव के निवास पर कुछ समय रुक कर बॉम्बे के लिए रवाना हो गए ।