
कपिल वर्मा बड़वाह। अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) व तहसील कार्यालय में 76 वा गणतंत्र दिवस रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यालयों में अनुविभागीय अधिकारी प्रताप कुमार अगास्या, तहसीलदार शिवराम कनासे, नायब तहसीलदार विजयपाल चौहान व 31 जनवरी 25 को सेवानिवृत्त हो रहे निर्वाचन सुपरवाइजर श्री महेश जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर कार्यालय के जयप्रकाश शर्मा, प्रवीण श्रीमाली, मदनसिंह देवड़े, हेमंत हिरवे, कमलेश केशरे, संजय प्रजापति, विजय पंवार, कादिर पठान, शैलेंद्र मिश्रा , खालिद खान, प्रभु चौहान, रामेश्वर पंचोली शिवमंगल पवार, गोलू बिरला, मुकेश वर्मा, रमेश केवट आदि उपस्थित थे।