इंदौरधर्म-ज्योतिष

द्वारकापीठ के शंकराचार्य का ज्योतिष एवं विद्वत परिषद ने किया अभिनंदन

इंदौर। मप्र ज्योतिष एवं विद्वत परिषद् द्वारा इंदौर प्रवास पर पधारे द्वारका पीठ के जगदगुरू शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जी से भेंट की। परिषद् के अध्यक्ष आचार्य रामचन्द्र शर्मा “वैदिक”, शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ विनायक पाण्डेय के नेतृत्व में तिथि पर्वों की एकरूपता पर विद्वान आचार्यों ने अपनी।बात रखी, इस पर जगदगुरू शंकराचार्य ने कहा कि देश भर के सभी ज्योतिषी और पंचांगकर्ता एक मत हों जाएं तो हम सभी उस पर अपनी।मोहर लगा देंगे। इंदौर के सभी आचार्यों को को एकसाथ बैठाने के लिए अधिकृत किया ।
उल्लेखनीय है कि द्वारका पीठ के शंकराचार्य दो दिवसीय इंदौर प्रवास पर हैं। वे यहां पीठ से सम्बद्ध नैनोद स्थित आश्रम पर रुके हुए हैं। यहां मप्र ज्योतिष एवं विद्वत परिषद् के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे भेंट कर पंचांगों की मत मतभिन्नता का मुद्दा प्रतिनिधियों ने उठाया। साथ ही विभिन्न पंचांग निर्माण पद्धति से भी शंकराचार्य जी को अवगत कराया गया। और तिथि त्योहारों की घटबढ़ की समस्या भी बताई। इससे सम्पूर्ण समाज को उपहास का पात्र बनना पड़ता है। इस पर शंकराचार्य ने कहा कि हम इंदौर के विद्वानों को अधिकृत करते हैं कि वे सभी प्रकार की पद्धतियों से पंचांग निर्माण कर्ताओं तथा धर्मशास्त्र विश्लेषकों को एकत्र कर गोष्ठी का आयोजन करें। हम चारों पीठों के शंकराचार्यों का अभिमत लेकर उपस्थित होंगे। और जो निर्णय होगा उस पर मुहर लगा देंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश ज्योतिषएवं विद्वत परिषद ने जगदगुरूशंकराचार्य सदानंद सरस्वती का शाल श्रीफल एवं उत्तरीय।भेंट कर अभिनंदन किया।आचार्य शर्मा वैदिक एवं डॉ पांडेय ने महाराज को परिषद की गतिविधियों से अवगत कराया जगदगुरू ने परिषद द्वारा।सनातन धर्म की रक्षा हेतु किये जा।रहे कार्यों की प्रशंसा की।इस अवसर पर मां भुवनेश्वरी ज्योतिष संस्थान के संचालक संतोष भार्गव, सचिव डॉ अभिषेक पाण्डेय, खजराना गणेश मंदिर के पुजारी विनीत भट्ट, भवानीशंकर शास्त्री, राजेंद्र शर्मा आशुतोष ठक्कर, आशीष चौबे आदि ज्योतिर मनीषी।भीउपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!