इंदौरखंडवाखरगोनमुख्य खबरे

बड़वाह। नर्मदा इंस्टीट्यूट नर्सिंग मेडिकल साइंस के नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा सिविल अस्पताल बड़वाह में विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया

कपिल वर्मा बड़वाह। शुक्रवार को संस्था नर्मदा इंस्टीट्यूट नर्सिंग मेडिकल साइंस के नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा सिविल हॉस्पिटल बड़वाह में विश्व हेपेटाइटिस डे के विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा हेपेटाइटिस एवं वर्तमान में नेत्र संबंधी कंजेक्टिवाइटिस रोग विषयक उपस्थित लोगों को बीमारी के बारे में एवं उसके बचाव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में BMO डॉक्टर राजेंद्र मिमरोठ सिविल, हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ यशवंत इंगले एवं समस्त चिकित्सकों द्वारा कार्यक्रम में हेपेटाइटिस के लक्षणों एवं बचाव के बारे में बताया गया। संस्था संचालक डॉ पवन कुमार कलासुआ एवं प्राचार्य रेशमा कलासुआ द्वारा छात्र छात्राओं उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग लेक्चरर पिंकी मलगाया, मनोरमा यादव द्वारा किया गया एवं सभी संस्था के स्टाफ विनीता कोठारी, पलक गोयल,पूजा चौहान, जयेश राठौर, रोहित सोलंकी उपस्थित थे।

IMG 20230728 WA0022

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button