दिगम्बर जैन महिला परिषद उमंग की सदस्यों मां की भक्ति में शक्ति हैं
जल संरक्षण की शपथ ली

इन्दौर । अखिल भारतीय दिगम्बर जैन महिला परिषद उमंग द्वारा मां की भक्ति में शक्ति हैं कार्यक्रम का आयोजन एक निजी होटल पर किया। जिसमें सभी मातृशक्तियों ने मां शब्द पर अपने-अपने विचार रखे। उमंग ग्रुप अध्यक्ष हेमलता गोधा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पांच तरह की माताओं को लेकर था। जिसमें सभी ग्रुप की सदस्य मां , सासु मां, जिनवाणी माता, धरती माता और भारत माता के ड्रेसअप में शामिल हुई। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर पर ऑनलाइन बुलाई गई मां-बेटी की वीडियो क्लिपिंग भी सभी को दिखाई गई एवं उसमें मां और बेटी के प्रेम, स्नेह व समर्पण को दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान कई गेम्स भी खेले गए जिसमें प्रथम पूजा जैन, द्वितीय रुपाली अजमेरा एवं तृतीय पुरस्कार पारुल पहाडिया को दिया गया। कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों ने शायरी व कविताओं की प्रस्तुतियां भी दी जिसे सभी ने खूब सराहा।
उमंग ग्रुप अध्यक्ष हेमलता गोधा ने बताया कि मातृ शक्ति पर आधारित कार्यक्रम में जिनवाणी माता और सांसारिक माता दोनों से हमें क्या सीख मिलती हैं इस पर मृदुला सोनी, रश्मि गोधा, रितु बज एवं ममता ने अपने विचार भी व्यक्त कर सभी को अंतर बताया। वहीं धरती माता को प्रदूषित होने से बचाए , सफाई रखें और पानी बचाएं जैसे संदेश भी दिए गए। पूजा बाकलीवाल ने भारत माता का सुंदर वर्णन कर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में पार्षद राजीव जैन द्वारा सभी मातृशक्तियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। मां की भक्ति में शक्ति हैं पर आधारित कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने तंबोला सहित कई मनोरंजक गेम्स भी खेले। कार्यक्रम में अनीता जैन, सुनीता छाबड़ा, नीरू जैन, अभिलाषा सेठी प्रीति बज, निधि जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय अध्यक्ष निर्मला, महामंत्री प्रभा, कोषाध्यक्ष सरला सांवरिया और संभाग अध्यक्ष अनीता जी जैन थी। दिपाली कासलीवाल, पूजा जैन, मीना बिलाला, सरिता अजमेरा, पारुल पहाडिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अनामिका बाकलीवाल ने किया एवं रिंकु अजमेरा ने माना।