इंदौरधर्म-ज्योतिष

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के सदस्यों नेकी धरती के स्वर्ग की मनोहारी सैर

इंदौर । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सम्यक चारित्र के 55 सदस्यों ने अध्यक्ष देवेंद्र सोगानी एवं सचिव ऋषभ पाटनी के साथ सात दिनों तक जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थलों की मनोहारी सैर की। सदस्यों ने पहलगाम, श्रीनगर, शालीमार गार्डन, निषाद गार्डन, ट्यूलिप गार्डन से लेकर डल झील शिकारा, हाउस बोट, श्रीनगर के लाल चौक, घंटाघर सहित सभी प्रमुख स्थलों  के अलावा गुलमर्ग, सोनमर्ग, चंदनवाड़ी में बर्फ का आनंद भी लिया। यात्रा संयोजक सुनील झांझरी ,विकास जैन ,शैलेंद्र जैन एवं उत्तम जैन के मार्गदर्शन में ग्रुप के सदस्यों ने सोनमर्ग में ग्लेशियर, घाटियों के भ्रमण के बाद मां वैष्णो देवी के भी दर्शन किए और उनसे समाज एवं राष्ट्र में सुख शांति एवं सदभाव के लिए प्रार्थना की । सभी सदस्य इंदौर से जम्मू तक विमान से पहुंचे तथा वहां से दो बसों में सवार होकर धरती के स्वर्ग की सैर की। वापसी में जम्मू कश्मीर से विमान से इंदौर पहुंचे।

शहीदों को श्रद्धा सुमन- जम्मू से श्रीनगर की यात्रा के दौरान सभी सदस्यों ने पुलवामा में उस स्थान पर बस रूकवाई, जहां आतंकवादियों ने हमारे सैनिकों की नृशंस हत्या की थी। ग्रुप के सदस्यों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

Show More

Related Articles

Back to top button