इंदौर

देश की मुख्य धारा से जुड़ा है दाउदी बोहरा समाज।

दाऊदी बोहरा समाज

देश की मुख्य धारा से जुड़ा है दाउदी बोहरा समाज।

IMG 20250402 WA0056

इंदौर ।। दाऊदी बोहरा समाज धर्मगुरु हिज होलिनेस सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के नेतृत्व में देश की मुख्य धारा से जुड़ा समाज है। देश की तरक्की खुशहाली में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। ईद के मौके पर में सभी बोहरा समाज वासीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि सैयदना साहब जल्द इंदौर पधारे और हम सबको आशिर्वाद प्रदान करें। यह बात मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दाऊदी बोहरा समाज द्वारा जनसंपर्क समिति इंदौर के तत्वावधान में सैफी नगर मे सैयदना साहब के प्रतिनिधि जनाब शब्बीर भाई साहब हुसामुद्दीन की अध्यक्षता में आयोजित ईद मिलन समारोह में कही।

IMG 20250402 WA0052 1 समाज की जनसंपर्क समिति इंदौर के मीडिया प्रभारी मज़हर हुसैन सेठजी वाला व सदस्य बुरहानुद्दीन शकरुवाला ने बताया कि इस अवसर पर सैयदना साहब के प्रतिनिधि जनाब शब्बीर भाई साहब ने महापौर का शीर-खुरमा से मुंह मिठा कराया, इस अवसर पर शहर के राजनैतिक, प्रशासनिक, सामाजिक, व्यापारिक, मीडिया, व सामाजिक संस्थाओं के गणमान्यजन सर्वे श्री भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, बलराम वर्मा, पार्षद कमलेश कालरा, पार्षद ओमप्रकाश आर्य, निलेश चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चढ्ढा, सादिक खान, गिरधर नागर, हैदर महुवाला, नफीसा बड़वानी वाला, जौहर मानपुर वाला, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अजीत सिंह नारंग, सुरेश हरियाणी, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमीर इंजीनियर वाला, सौरभ पटेल, एडवोकेट अरविंद शर्मा, जमींदार परिवार के युवराज वरदराज मंडलोई जमिंदार, नासीर खान, आदि ने ने उपस्थित होकर शीर-खुरमा से मुंह मिठा किया एवं समाज को ईद की मुबारकबाद दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!