.
इंदौर

बैंक रिटायरीज के ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस में भी जीएसटी कम होने की मांग रखी गई*

ऑल इंडिया बैंक रिटायरिज फेडरेशन,

.

*बैंक रिटायरीज के ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस में भी जीएसटी कम होने की मांग रखी गई*

इंदौर। *बैंक रिटायरिज की शीर्ष संस्था ऑल इंडिया बैंक रिटायरिज फेडरेशन, म.प्र. छत्तीसगढ़ स्टेट कमेटी द्वारा सभी सदस्यों के हितार्थ हेल्थ इन्शुरन्स पॉलिसी से संबंधित सभी जानकारी, महत्वपूर्ण सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु एक संगोष्ठी/मीटिंग का आयोजन 14/10/2025 को प्रात: 11 से मध्यभारत हिंदी साहित्य समिती, में किया गया* ।
इस संगोष्ठी मे इन्शुरन्स सेवाप्रदाता के,डी, दस्तूर एंड कंपनी मुंबई प्रधान कार्यालय एवं स्थानीय कार्यालय के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे व उपरोक्त विषय पर सभी बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की, प्रश्नों का समाधान किया ।

इस संगोष्ठी में सभी बैंको के सदस्य उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में ए आई बी आर एफ के राष्ट्रीय महासचिव श्री शरबतचंद जैन, मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के अध्यक्ष श्री किशोर धर्माधिकारी, महासचिव श्री शरद व्यास उपस्थित रहे
(एआईबीआरएफ म. प्र. छत्तीसगढ़ स्टेट कमेटी)

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!