मध्यप्रदेशखरगोनमुख्य खबरेस्वास्थ्य-चिकित्सा
बड़वाह। नर्मदा नदी में युवक की डूबने से मौत…इंदौर से अपने दोस्तों के साथ आया था बड़वाह….

कपिल वर्मा बड़वाह। नावघाट खेड़ी स्थित बालकानंद घाट पर गुरुवार सुबह इंदौर से आए युवक की नर्मदा में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान इंदौर निवासी रविशंकर के रूप में हुई हैं।
वह इंदौर से अपने दोस्त के साथ नावघाट खेड़ी आया था। जहां वह अपने दोस्त के साथ नावघाट खेड़ी स्थित बालकानंद घाट पर स्नान करने पहुंच गया। जहां स्नान करने के दौरान दोस्त ने गहरे पानी में जाने से मना किया। लेकिन इसके बावजूद भी वह नहीं माना और वह डूब गया।
घटना के बाद स्थानीय गोताखोर बाबूलाल मंगले, संजय केवट एवं प्रदीप केवट की मदद से उसे नदी से बाहर निकाला गया।
गोताखोर प्रदीप केवट बताया कि युवक इंदौर से अपने दोस्त के साथ नावघाट खेड़ी आया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चले गया। जिसके बाद हमें घटना की सुचना दी गई। जब तक हम पहुंचे युवक नदी में डूब चुका था।



