
इंदौर। कांची कामाकोटी मेडीकल ट्रस्ट द्वारा इंदौर में संचालित शंकरा आई सेंटर, इंदौर प्रेस क्लब और ऑप्थलमोलॉजी सोसायटी इंदौर डिवीजनल द्वारा 38वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत 3 सितंबर 2023 को सुबह 8.30 बजे नेत्रदान जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है।
शंकरा आई सेंटर इंदौर के यूनिट हेड डॉ. ऋतुराज शर्मा और शंकरा आई बैंक के डॉ. अंकित देवकर, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी तथा ऑप्थलमोलॉजी सोसायटी इंदौर डिवीजनल की डॉ. अंशु खरे ने बताया कि रैली सुबह 8.30 बजे महात्मा गांधी प्रतिमा रीगल चौराहे से शुरू होकर इंदौर प्रेस क्लब पहुंचेगी। रैली में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े समाजजन, सामाजिक संगठन, संस्था एवं एवं समाजसेवी शामिल होंगे। रैली पश्चात प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में उपस्थित लोगों को हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा आंखों की सुरक्षा, बीमारियों संबंध में जानकारी के साथ ही समाज में नेत्रदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर जागरूक किया जाएगा, ताकि आमजन