इंदौर

गोंड आर्ट वर्कशॉप के समापन पर लगाई गई प्रदर्शनी और की गई लाइव पेंटिंग

गोंड चित्रकला में दिखे कला के विभिन्न रंग

आर्ट वे गैलरी और क्रिएट स्टोरीज की गोंड आर्ट वर्कशॉप का समापन

इंदौर। मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विविधता ने हमेशा लोगों का ध्यान आकर्षित किया है इस लिहाजा पांच दिवसीय गोंड चित्रकला वर्कशॉप का आयोजन आर्ट वे गैलरी और क्रिएट स्टोरीज एनजीओ के बैनरतले अभिनव कला समाज में आयोजित की गई थी जिसका समापन बनाए हुए चित्रों की प्रदर्शनी लगाई और सभी ने मिलकर बनाई एक लाइव पेंटिंग के माध्यम से लोककला एवं कलाकार को बढ़ावा देने का संदेश दिया ।
वर्कशॉप अनूपपुर के ट्राइबल आर्टिस्ट बालेंद्र उद्दे और आर्टिस्ट अलका झा ने ली थी उन्होंने बताया गोंड कला की विशेषता पौराणिक और लोककथाओं से जुड़ी रूपांकनों, पुष्प और जीव-जंतुओं से जुड़ी रूपांकनों और प्रत्येक रूपांकन को सूक्ष्मता से भरने वाले पैटर्नयुक्त डिजाइनों से है।
संयोजक दीपक शर्मा ने बताया की इस वर्कशॉप के समापन पर कलाकारों ने मिलकर लाइव पेंटिंग की , एक्सपर्ट ने गोंड समुदाय की संस्कृति और रहन-सहन, त्योहार आदि के बारे में उनके चित्रों के बारे में बताते हुए जानकारी दी । लाइव बनाई कृति में पेड़, पहाड़, गाय, हिरण, शेर, कुआं, जंगल, ग्रामीण मकान, बालक-बालिका, चिड़िया इत्यादि देखने को मिली ।
रंगों से सुंदर पेंटिंग के अंदर हिरण के सिंग को इस तरह से कैनवास पर उकेरा जैसे कि माना हिरण के सिंग नहीं बल्कि पेड़ हो। पेड़ की तरह ही दिख रहे है जिस पर पक्षी बैठे है। इसको सुंदर तरीके से दिखाने के लिए हिरण के पैरों को भी कई रंगों में दिखाया है। इस पेंटिंग में सुंदरता, प्रेम भाव और प्रकृति के बारे में दिखाया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!