मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; समाजसेवी द्वारा स्कूली बच्चों को स्कूल बैग एवं कापियों का वितरण किया गया

सेंधवा। सेंधवा से 7 किमी दूर वरला रोड स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक जुलवानिया में शनिवार को कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों को समाजसेवी श्री विष्णु अग्रवाल एवं राजेन्द्र शर्मा द्वारा चॉकलेट वितरण कर मुंह मिठा कराया गया। साथ ही बच्चों को स्कूल बैग एवं कापियों का वितरण किया गया। उनके द्वारा बच्चों को सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे गए। बच्चों द्वारा संतोष जनक जवाब देने पर उनकी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक श्री दिनेश सोलंकी, श्रीमती विक्टोरिया भूरिया एवं श्रीमति सरिता पटेल उपस्थित थे।

9d5f42bd 1c37 44c2 976b 36bdfe536a76

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!