इंदौर

गलती की तो सम्भालना पड़ा यातायात। कहा अब गलती नही करेंगे, नियम से चलेंगे

पलासिया चौराहा पर एडिशनल, डीसीपी यातायात ने ट्रैफिक मित्रो को सराहा

●गलती की तो सम्भालना पड़ा यातायात। कहा अब गलती नही करेंगे, नियम से चलेंग●

●पलासिया चौराहा पर एडिशनल, डीसीपी यातायात ने ट्रैफिक मित्रो को सराहा ●

 

इंदौर। आमजन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा निरंतर पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर  अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त  अरविंद तिवारी द्वारा पलासिया चौराहे पर ट्रैफिक मित्र सुश्री नेहा शर्मा,  अरुण घोलप,  आदित्य तिवारी, सुश्री काजल, श्री मति संगीता तिवारी की सराहना कर उत्साहवर्धन किया।

IMG 20250115 WA0058
यातायात की टीम द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहने-सुरक्षित रहे, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने की सीख दी, साथ ही शराब पीकर वाहन नही चलाने, नियंत्रित गति- सुरक्षित जीवन, रेड लाइट पर वाहन स्टॉप लाइन के पीछे खड़ा रखने, वाहन चलाते मोबाइल फोन पर बात नहीं करने, पैदल यात्रियों का सम्मान करने की अपील की गई। नन्हे ट्रैफिक मित्र आदित्य तिवारी द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा गीत गाकर जागरूक किया गया। कुछ ऐसे वाहन चालक भी पकड़ में आए जो लेफ्ट टर्न बाधित या रेड लाइट का उल्लंघन कर रहे थे यातायात प्रबंधन की टीम द्वारा वाहन चालकों को नियमों का महत्व समझाने के लिए उनसे यातायात जागरूकता में सहयोग लिया गया। वाहन चालकों ने भी माना की नियमों के उल्लंघन से अन्य वाहन चालकों को असुविधा होती है और दुर्घटना भी हो सकती है, आगे से हम ऐसी गलती नहीं करेंगे। अन्य को भी यातायात नियमो के प्रति प्रेरित करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!