इंदौरमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

गणेश घाट में हादसा, ट्रक ने 5 कारों को टक्कर मारी, कंटेनर से भिड़ा, दो वाहनों में लगी आग; फोरलेन पर लगा जाम

इंदौर। मुंबई-आगरा मार्ग पर धामनोद के गणपति घाट में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक के बाद एक 5 कारों को टक्कर मारी, फिर एक कंटेनर से जा टकराया। टक्कर के बाद ट्रक और कंटेनर में आग लग गई। हादसा गुरुवार दोपहर में हुआ। इसमें करीब 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें मानपुर के अस्पताल ले जाया गया है।

WhatsApp Image 2024 08 15 at 17.45.31 fbbdb6c5


बताया जा रहा है कि ट्रक इंदौर की ओर से आ रहा था। तभी वह अनियंत्रित हो गया। ट्रक की चपेट में आने से पांचों का बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना की जानकारी लगते ही काकड़दा और धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। सूचना पर धामनोद, महेश्वर और मानपुर से फायर ब्रिगेड के वाहन भी पहुंचे। जिन्होंने ट्रक और कंटेनर में लगी आग बुझाई। काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल होने से वह 5 कारों को टक्कर मारते हुए कंटेनर से टकरा गया। हादसे के बाद जाम लग गया। जिसे पुलिस ने खुलवाया और फिर से ट्रैफिक शुरू करवाया। घटना के बाद दोनों वाहनों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए।

हादसे में घायल 4 लोगों को मानपुर के अस्पताल से इंदौर रेफर किया गया है। इनमें नीलू (30) पति चेतन निवासी राऊ इंदौर, रिया (18) पिता जगदीश निवासी राऊ इंदौर, शिवराम (55) निवासी खरगोन, चेतन (35) पिता शिवराम निवासी खरगोन शामिल हैं।

WhatsApp Image 2024 08 15 at 17.45.34 fba6b4b0

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!