इंदौरधर्म-ज्योतिष

निपान्या स्थित इस्कॉन मंदिर पर कल भगवान जगन्नाथ का जन्मोत्सव, 29 जून को अन्नपूर्णा मंदिर से निकलेगी रथयात्रा

12 से 28 जून तक भगवान जगन्नाथ को बुखार आने से मंदिर के पट बंद रहेंगे , इंदौर-उज्जैन सहित 25 नगरों में निकलेगी यात्रा

निपान्या स्थित इस्कॉन मंदिर पर कल भगवान जगन्नाथ का जन्मोत्सव, 29 जून को अन्नपूर्णा मंदिर से निकलेगी रथयात्रा

12 से 28 जून तक भगवान जगन्नाथ को बुखार आने से मंदिर के पट बंद रहेंगे , इंदौर-उज्जैन सहित 25 नगरों में निकलेगी यात्रा

इंदौर । निपान्या स्थित इस्कॉन मंदिर पर बुधवार, 11 जून को भगवान श्री जगन्नाथजी का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। रविवार, 29 जून को पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर विशाल रथयात्रा इस बार अन्नपूर्णा मंदिर से राजबाड़ा स्थित गोपाल मंदिर तक निकाली जाएगी। 27 जून से 5 जुलाई के बीच प्रदेश के 25 जिलों में भी जगन्नाथ रथयात्रा के आयोजन होंगे।
इस्कॉन मंदिर इंदौर के अध्यक्ष एवं इस्कॉन उत्तर भारत के महासचिव स्वामी महामनदास प्रभु ने बताया कि निपानिया स्थित इस्कॉन मंदिर में पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर 11 जून को भगवान का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा, जिसमें उनका पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। अभिषेक स्नान यात्रा से भगवान को शीत लगकर बुखार आ जाने के कारण इस्कॉन इंदौर मंदिर 28 जून तक बंद कर दिया जाएगा। इस अवधि में मान्यता है कि वैद्यराज द्वारा भगवान की बीमारी का उपचार किया जाता है और पूर्ण स्वस्थ होने के बाद वे 29 जून को स्वस्थ होकर अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विशेष रूप से निर्मित रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
रथयात्रा की तैयारियों के लिए इस्कॉन इंदौर के प्रमुख स्वामी महामनदास प्रभु की अध्यक्षता में रथयात्रा समिति की बैठक संपन्न हुई है, जिसमें विभिन्न समितियों का गठन करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में रथयात्रा प्रभारी हरि अग्रवाल, संयोजक किशोर गोयल, शैलेन्द्र मित्तल, कतर से पधारे लक्ष्मणदास प्रभु, गिरधर गोपाल प्रभु, अच्युत गोपाल प्रभु, श्रीनिकेतन प्रभु एवं अद्विधरण प्रभु भी उपस्थित थे। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष जगन्नाथ रथयात्रा का शुभारंभ 29 जून को अन्नपूर्णा मंदिर से दोपहर 1 बजे से होगा। रथयात्रा नरेन्द्र तिवारी मार्ग से रणजीत हनुमान मंदिर, महूनाका, छत्रीपुरा, बियाबानी, मालगंज चौराहा से मल्हारगंज, टोरी कार्नर, गोराकुंड, खजूरी बाजार, राजबाड़ा होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचेगी, जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश-विदेश के इस्कॉन से जुड़े संत एवं भक्त अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इंदौर एवं उज्जैन के साथ ही प्रदेश के 25 शहरों में 27 जून से 5 जुलाई के बीच जगन्नाथ रथयात्रा के आयोजन होंगे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button